बिल्ली को परेशान करने वाले कुत्ते पर महिला ने किया एसिड अटैक

 19 Aug 2023  752
संवाददाता/in24 न्यूज़।
आर्थिक राजधानी मुंबई में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। मामला उत्तर मुंबई के अंतर्गत आने वाले मलाड पश्चिम के मालवणी इलाके का है. जहां एक महिला ने गुस्से में अपने ही बिल्डिंग में रहने वाले पालतू कुत्ते पर एसिड फेंक दिया. इस हमले में कुत्ता बुरी तरह से झुलस गया है और उसकी आंख चोटें आई है.पालतू कुत्ते पर एसिड फेंकने वाली महिला के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मालवणी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.आरोपी महिला का नाम शाबिस्ता सुहैल अंसारी है जिसकी उम्र 35 साल के आस पास है. बता दें कि आरोपी महिला के खिलाफ बिल्डिंग में रहने वाले बालासाहेब तुकाराम नाम के शख्स ने पुलिस से शिकायत की है. पुलिस से शिकायत के दौरान बालासाहेब तुकाराम ने बताया कि बिल्डिंग में रहने वाला ब्राउनी नाम का एक कुत्ता बिल्ली के साथ खेल रहा था. खेलते समय उसने बिल्ली को घायल कर दिया था.जिसके बाद गुस्साई आरोपी महिला ने उस पर एसिड फेंक दिया। महिला को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पूरी घटना बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसिड की वजह से कुत्ता तड़पने लगा और आसपास खड़ी गा़ड़ियों से टकरा गया। वहीं गिरफ्तार महिला ने पुलिस को बताया कि वह रोज एक बिल्ली को खाना खिलाती थी। कुत्ता उस बिल्ली पर भौंकता था और उसे बार-बार परेशान करता था। इस वजह से उस पर गुस्सा आता था। 16 अगस्त को कुत्ता सो रहा था, तभी महिला ने हादसे को अंजाम दिया। पुलिस ने महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 429 'किसी जानवर की हत्या का प्रयास' धारा 11(1) 'निर्मम हत्या' और अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज किया है।