पुलिस इंस्पेक्टर बनकर ठगी करने वाली शातिर महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार
19 Aug 2023
774
शुभम मिश्रा/in24न्यूज
ठाणे जिले के कल्याण की कोलसेवाड़ी पुलिस ने एक ऐसे शातिर बंटी बाबली को गिरफ्तार किया है, जो खुद को सरकारी अफसर बताकर दुकानदारों से ठगी और लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे. सबसे गौर करने वाली बात ये है कि कथित आरोपी महिला अपने आप को कल्याण के विष्णु नगर पुलिस स्टेशन का पुलिस इंस्पेक्टर बताती थी. वहीं उसका पति खुद को एसबीआई बैंक का कैशियर बताता था. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संजय अत्रे और कविता अत्रे के रूप में हुई है. दरअसल कल्याण पूर्व के चक्की नाका इलाके में भावेश चौधरी नाम के शख्स की साईकिल स्टोर की दुकान है, जहां 24 जून दोनों आरोपी पति- पत्नी साईकिल खरीदने के बहाने गए थे. पहले तो आरोपियों ने खुद को बड़ा अधिकारी बताकर दुकानदार भावेश चौधरी का विश्वास जीता, और फिर तीस हजार रुपये में साइकिल लेने की बात तय करके उसे खपोली के एक बैंक का चेक थमा दिया और साईकिल ले ली. इसके बाद आरोपी पत्नी कविता ने भावेश को कहा कि वह पर्स भूल गई है और उसे 10 हजार रुपयों की जरूरत है. जब वह शाम को पुलिस स्टेशन में ड्यूटी पर जाएगी तो वापस दे देगी. ऐसा कहकर 10 हजार रूपये भी ऐंठ लिए. वहीं उसी दिन शाम को पति संजय अत्रे ने फोन करके पीड़ित भावेश से कुछ बहाना बनाकर ढाई हजार गुगल पे के द्वारा ले लिया. अच्छे लोग समझकर भावेश ने उन्हें पैसे दे दिए. शाम तक पैसे वापस नहीं मिले तो दूसरे दिन पीड़ित दुकानदार भावेश ने आरोपियों को फोन किया लेकिन उसे कोई जवाब नही मिला. जिसके बाद भावेश को खुद के साथ ठगी होने का एहसास हुआ और उसने तत्काल कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन में कथित दंपति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. वहीं शिकायत मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस ने ठगी करने वाले पति-पत्नी को महीने भर की कड़ी जद्दोजहद और तकनीकी जांच के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक यह शातिर पति-पत्नी महाराष्ट्र के सतारा जिले के रहने वाले हैं. दोनों आरोपी कल्याण इलाके में एक किराए के घर में रहकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं जहां उनसे लगातार पूछताछ जारी है. कल्याण की कोलसेवाड़ी पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुड़ गई है कि कथित आरोपियों ने अब तक कितने लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.