मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया करोड़ों का ड्रग्स, 2 गिरफ्तार

 20 Aug 2023  1283

शुभम मिश्रा/in24न्यूज

आर्थिक राजधानी मुंबई में ड्रग्स तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि पुलिस और प्रशासन द्वारा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में राजस्व खुफिया निदेशालय यानी डीआरआई ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. डीआरआई ने अदीस अबाबा से मुंबई आए एक यात्री को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 1496 ग्राम कोकीन ड्रग्स बरामद हुआ. जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 करोड रुपए के आसपास बताई जा रही है. डीआरआई के अधिकारियों ने जब कथित यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने बताया कि नवी मुंबई के वाशी इलाके से एक महिला, जो कि युगांडा की रहने वाली है वह ड्रग्स के लिए एयरपोर्ट पर आने वाली है. पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर डीआरआई के अधिकारियों ने जाल बिछाया और जैसे ही वह महिला पहुंची तो उसे भी गिरफ्तार कर लिया.