सार्वजनिक समारोह में कांग्रेस विधायक पर चाकू से जानलेवा हमला
21 Aug 2023
680
संवाददाता/in24न्यूज
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की विधायक छन्नी साहू पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया. ये हमला राजनांदगांव जिल में हुआ है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान खिलेश्वर के रूप में हुई है और उसे हिरासत में ले लिया गया है. घटना डोंगरगांव पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जोधरा गांव में हुई, जब खुज्जी की विधायक छन्नी चंदू साहू एक सार्वजनिक समारोह में भाग ले रहे थीं. आरोपी ने विधायक छन्नी पर चाकू से हमला किया था. इसके चलते वह घायल हो गईं. इस हमले के पीछे क्या कारण है, इस बात का खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस ने आऱोपी को डोगर गांव थाना में रखा है.सत्तारूढ़ पार्टी की विधायक पर हुए इस हमले से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. इस बीच विपक्षी भाजपा ने घटना की निंदा की है और आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था की स्थिति ध्वस्त हो गई है. बीजेपी ने कहा कि जब सत्तारूढ़ दल का विधायक सुरक्षित नहीं है, तो आम लोगों की सुरक्षा का क्या होगा? यह भूपेश बघेल सरकार की विफलता है. बता दें कि 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की खुज्जी सीट पर कांग्रेस की छन्नी चंदू साहू ने बीजेपी के हिरेंद्र कुमार साहू को हराया था. इस चुनाव में छन्नी को जहां 71,733 और हिरेंद्र कुमार साहू को 44,236 वोट मिले थे.