कार लूटने के इरादे से अपहरण कर की ड्राइवर की हत्या, पुलिस की तत्परता से सलाखों के पीछे पहुंचे बदमाश

 23 Aug 2023  327

शुभम मिश्रा, संजय मिश्रा/ in24न्यूज 

महाराष्ट्र के पालघर जिले में ऑटो रिक्शा ड्राइवर के अपहरण के बाद हुई हत्या की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि तीसरा आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसकी पुलिस शिद्दत से तलाश कर रही है.  बता दें कि 12 अगस्त के दिन तीन लोगों ने एक फोर व्हीलर कार लूटने के इरादे से आसिफ घांची नाम के ऑटो रिक्शा चालक का अपहरण कर लिया और बाद में उसकी हत्या कर उसके शव को नासिक जिले के जंगल में फेंक दिया था. वहीं मृतक की पत्नी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस ने कड़ी जद्दोजहद के बाद तीनों अपहरण कर्ताओं में से दो को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीसरा आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है. पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों की पहचान धर्मानंद जाल और  प्रीतम मेहर के रूप में हुई है. जबकि फरार आरोपी का नाम खुशीराम जाल बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस चप्पे चप्पे दबिश दे रही है. सभी आरोपी मूल रूप से उड़ीसा राज्य के निवासी बताए जा रहे हैं, लेकिन बोइसर के तारापुर एमआईडीसी में ये सभी काम करते थे. पुलिस ने आरोपी धर्मानंद जाल को उसके उड़ीसा स्थित कोकड माल गांव से, जबकि दूसरे आरोपी को नागपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. दरअसल कथित आरोपियों ने 12 अगस्त के दिन मृतक आसिफ से यह कहकर बुकिंग की थी कि, उन्हें अपने परिवार को नासिक से यहां लाना है. आरोपियों की बात में आकर रिक्शा चालक आसिफ ने अपनी दोस्त की अर्टिका गाड़ी ले ली और फिर सभी आरोपियों को लेकर नासिक के लिए रवाना हो गया. हालांकि उसने जाने से पहले अपनी पत्नी को इस बारे में जानकारी दी थी. इसके बाद पत्नी और आसिफ के दोस्त ने जब रात 12:00 बजे के आसपास उसे फोन किया तो उसका मोबाइल बंद मिला. जिसके बाद अगली सुबह ही मृतक की पत्नी और उसके दोस्त ने पालघर पुलिस स्टेशन में जाकर मामला दर्ज करवाया. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल अपनी जांच शुरू की. पुलिस ने जब नाशिक की तरफ जाने वाले सिन्नर टोल नाका के पास की सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि गाड़ी नासिक की तरफ न जाकर समृद्धि महामार्ग पर मुड़ गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर जानकारी जुटाई. जिसके आधार पर एक के बाद एक कड़ियों को जोड़ा और अंत में आरोपी तक पहुंचने में कामयाब हो गई. दरअसल पुलिस को अपने मुखबिर से सूचना मिली कि जिस गाड़ी को आसिफ लेकर नासिक के लिए गया था, वह छत्तीसगढ़ राज्य में दिखाई दी है लेकिन उसे कोई और व्यक्ति चला रहा था. पुलिस को अब तक इस बात का अंदाजा हो चुका था कि आरोपियों ने आसिफ की हत्या कर दी है और गाड़ी लेकर फरार हो चुके हैं. इसी बीच पुलिस को इंफॉर्मेशन मिली कि नासिक के त्रंबकेश्वर इलाके में एक व्यक्ति की लाश मिली है. जिसके तत्काल बाद मौके पर पहुंची पालघर पुलिस ने उक्त लाश की जब शिनाख्त की, तो पता चला कि यह ऑटो ड्राइवर आसिफ का ही शव है. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की धर पकड़ के लिए 6 टीमों का गठन किया और कई दिनों की कड़ी मेहनत के बाद दो को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने गाड़ी लूटने के इरादे से अपहरण और हत्या की साजिश रची थी. फिलहाल पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है.