आखिरकार सुलझ गई ज्वेलरी शॉप में हुई करोड़ों की लूट की गुत्थी, डेढ़ महीने बाद पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर लुटेरे

 23 Aug 2023  340
शुभम मिश्रा, संजय मिश्रा/ in24न्यूज 
इन दिनों महाराष्ट्र का ठाणे जिला मानो अपराध का गढ़ बनता जा रहा है, कभी हत्या तो कभी लूट से जुड़े मामले आये दिन ठाणे जिले में  देखने और सुनने को मिल रहे हैं.  इसी बीच खबर आयी है ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले उल्हासनगर इलाके से, जहां विजयलक्ष्मी नाम के ज्वेलर्स की दुकान में करोड़ों रुपए की हुई लूट थी. जिसकी गुत्थी को सुलझाने में पुलिस ने दिन रात एक कर दिया और आखिरकार तीन आरोपियों को उल्हासनगर पुलिस ने नेपाल से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान  माधव गिरी, दिनेश उर्फ सागर रावल और दीपक भंडारी के रूप में हुई है. गौर करने वाली बात ये है कि 27 जून की रात विजयलक्ष्मी ज्वेलर्स में हुई लूट की वारदात को अंजाम देने में ज्वेलरी शॉप के सिक्योरिटी गार्ड ने अहम भूमिका निभाई थी, जिसका नाम दीपक भंडारी बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार दीपक भंडारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया और ज्वेलरी शॉप में घुसकर तकरीबन 6 किलोग्राम सोने के आभूषण लेकर सभी आरोपी फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक चोरी किए गए सोने के गहनों की कीमत लगभग 3 करोड़ 20 लाख रुपए के आसपास थी. सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात ये है कि पुलिस के अथक प्रयासों के बावजूद भी तथाकथित शातिर अपराधी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहे थे. लेकिन डेढ़ महीने की कड़ी जद्दोजहद के बाद आखिरकार पुलिस ने इन्हें धर दबोचा. जांच में जुटी पुलिस को तकनीकी सहायता और मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पता चला कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी उत्तर प्रदेश से होते हुए नेपाल बॉर्डर पहुंच गए हैं और इन दिनों यहीं पर उनका ठिकाना है. इसके बाद पुलिस की टीम ने बिना समय गंवाए मौके पर पहुंच कर जाल बिछाया और मुखबिर की निशानदेही पर कथित आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस ने उनके पास से चोरी किए गए आभूषण में से 550 ग्राम के गहने बरामद कर लिए हैं. जिसकी कीमत 33 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कथित लुटेरों ने चोरी किया हुआ रहना कहां और किसको बेचा है और इस वारदात में और कौन-कौन लोग शामिल है.