मुंबई की लोकल ट्रेनों में नहीं थम रही अपराधी घटनाएं, महिला के गले से चैन छीनने वाला 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार

 25 Aug 2023  585

शुभम मिश्रा/संवाददाता 

आर्थिक राजधानी मुंबई की लाइफ लाइन कहे जाने वाली लोकल ट्रेनों में अपराधी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन चोरी, स्नैचिंग और छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ रही है. हालांकि महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को रोकने के लिए रेलवे पुलिस और जीआरपी पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में मुंबई की कुर्ला जीआरपी पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. जो चलती लोकल ट्रेन से महिला के गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गया था. सबसे गौर करने वाली बात यह है कि जीआरपी पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद महज 12 घंटे के अंदर ही कथित आरोपी को धर दबोचा. कुर्ला जीआरपी पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए चेन स्नैचर ने ठाणे से सीएसएमटी की तरफ जा रही लोकल ट्रेन में सफर कर रही एक महिला से कुर्ला रेलवे स्टेशन पर स्नैन्चिंग की वारदात को अंजाम दिया था, और उसके बाद मीरा रोड फरार हो गया था. पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला ने भांडुप से दादर के लिए ट्रेन पकड़ी थी. वही महिला द्वारा शिकायत मिलने के बाद तत्काल रेलवे पुलिस की टीम जांच में जुट गई. पुलिस ने कुर्ला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, जिसके बाद आरोपी की पहचान हुई. पुलिस ने सीसीटीवी और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई और उसे मीरा रोड से गिरफ्तार कर लिया.  पुलिस ने उसके पास से चोरी की गई सोने की चेन भी बरामद कर ली है. जिसकी कीमत 60 हजार रुपये के आसपास बताई जा रही है. फिलहाल जीआरपी पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया है.