10 साल के बच्चे ने मुंबई पुलिस के उड़ाए होश, कंट्रोल रूम में फोन कर कहा - फ्लाइट में बम है !
25 Aug 2023
732
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई
महाराष्ट्र के सतारा जिले से एक 10 साल के लड़के ने मुंबई पुलिस के होश उड़ाकर रख दिए. दरअसल गुरुवार के दिन मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में एक कॉल आया जिसमें सामने वाले ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक विमान में बम है, जिसके बाद मुंबई पुलिस के मुख्य नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया. वहीं दूसरी ओर मुंबई पुलिस ने फोन करने वाले शख्स का लोकेशन ट्रेस करना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस को यह पता चला कि कंट्रोल रूम में जो कॉल आई थी वह महाराष्ट्र के सतारा जिले से की गई थी. गौर करने वाली बात यह है कि उक्त फोन कॉल करने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि एक 10 साल का लड़का था. उसने ही मुंबई पुलिस की आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करके पुलिस को सकते में डाल दिया. जांच के दौरान पुलिस को यह पता चला कि कथित 10 साल का लड़का कुछ गंभीर बीमारियों से ग्रसित है और वर्तमान में उसका इलाज चल रहा है. वैसे आपको बता दे कि इससे पहले भी लगभग तीन बार इस तरह के धमकी भरे कॉल मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में आ चुके हैं जिस पर पुलिस ने कार्रवाई भी की है, लेकिन इस बार एक दस साल के बच्चे ने पुलिस को बम की झूठी कहानी बनाकर चौंका दिया.