पवई में एयर होस्टेस के कत्ल का राज !

 04 Sep 2023  1414
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई
 
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई शहर इन दोनों अपराध का गढ़ बनता जा रहा है. रविवार की रात मुंबई के पवई इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक इमारत के फ्लैट से एक युवती की खून से सनी लाश पवई पुलिस ने बरामद की. मौके पर पहुंची पवई पुलिस के अनुसार मृतक युवती के शव को देखने के बाद प्रथम दृष्टया ऐसा लगा कि उसकी बड़ी बेरहमी से हत्या की गई थी. मृतक की पहचान रूपल ओग्रे के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार मृतक रूपल ओग्रे बतौर ट्रेनिंग एयर होस्टेस कार्यरत थी. वह अंधेरी पूर्व के पवई पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले एनजी कॉम्प्लेक्स में रहती थी. उसकी छोटी बहन कुछ दिन पहले ही रायपुर में मौजूद अपने मायके चली गई थी. उसके जाने के बाद से ही रूपल अपने घर में अकेली थी, इस दौरान उसकी हत्या कर दी गई. रूपल हत्याकांड की जांच के लिए मुंबई पुलिस की कुल 8 टीमें बनाई गई है. तकनीकी जांच और ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद से मुंबई पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें बिल्डिंग का हाउसकीपर विक्रम अटवाल पुलिस की हिरासत में लिया गया है, जिससे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. यही नहीं विक्रम की पत्नी भी संदेह के घेरे में है, जो बिल्डिंग में ही हाउसकीपिंग का काम करती है इसलिए पुलिस उससे भी पूछताछ कर जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि रूपल का कत्ल किसने किया ? और इसके पीछे की असली वजह क्या थी ?