महिला को अगवा कर रिक्शेवाले ने की दुष्कर्म की कोशिश, लेकिन पुलिस ने...

 10 Sep 2023  498

संवाददाता/ in24न्यूज

महाराष्ट्र के डोंबिवली में खिड़कालेश्वर मंदिर से दर्शन कर लौट रही एक महिला का रिक्शा चालक और उसके साथी ने अपहरण कर लिया. सुनसान जगह पर ले जाकर दोनों ने स्क्रू-ड्राइवर दिखाकर महिला के कपड़े उतरवाए और दुष्कर्म करने की कोशिश की. तभी गश्त पर निकले दो पुलिसकर्मियों ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, कोलेगांव इलाके में रहने वाली एक महिला शुक्रवार शाम प्राचीन शंकर भगवान की खिड़कालेश्वर मंदिर गई थी. वह दर्शन कर सड़क के किनारे रिक्शे का इंतजार कर रही थी. तभी सामने से एक रिक्शा आया. उसमें पहले से ही एक यात्री बैठा हुआ था. महिला ने रिक्शा चालक से कोलेगांव चलने के लिए कहा और रिक्शे में बैठ गई. इसके बाद रिक्शा कोलेगांव की ओर चल पड़ा. फिर दोनों पुलिसकर्मी रिक्शे का पीछा करने लगे. कुछ ही देर में दोनों पुलिस रिक्शे के पास पहुंच गए. लेकिन महिला की हालत देखकर दोनों पुलिसकर्मियों को स्थिति का एहसास हुआ. फिर पुलिसकर्मी आरोपियों की ओर दौड़ पड़े. दोनों आरोपियों और पुलिस के बीच हाथापाई हुई. इस दौरान आरोपियों ने एक पुलिसकर्मी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में पुलिसकर्मी सुधीर हसे गंभीर रूप से घायल हो गए. मगर, उन्होंने आरोपियों को पकड़कर थाने में जानकारी दी. इस पर पुलिस निरीक्षक सुरेश मदने मौके पर पहुंचे और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी प्रभाकर पाटिल कल्याण ग्रामीण के उसारघर इलाके में रहता है और रिक्शा चलाता है. उसका साथी वैभव तारे भी रिक्शा चालक हैं. वो आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है. वहीं, पुलिसकर्मियों सुधीर हसे और अतुल भोईर की उनकी बहादुरी के लिए मानपाड़ा थाने के अधिकारियों ने सराहना की है.