लखनऊ से एटीएस ने किया आईएसआई जासूस को गिरफ्तार

 27 Sep 2023  225

संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारतीय सेना की जासूसी करने वाले आरोपी को यूपी एटीएस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है। इस शख्स की पहचान शैलेश कुमार उर्फ शैलैंद्र सिंह चौहान पुत्र राजेंद्र सिंह के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की गई, जिसमें उसने बताया कि वह व्हाट्सएप, फेसबुक के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को सेना से जुड़ी अहम जानकारियां साझा कर चुका है। शैलेश ने लगभग आठ से नौ महीने भारतीय सेना में, अरुणाचल प्रदेश में अस्थायी श्रमिक/पोर्टर के रूप मे काम किया था, जिस कारण उसके पास भारतीय सेना से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकरियां थीं। शैलेश वर्तमान में भारतीय सेना में किसी पद पर कार्यरत नहीं है। सोशल मीडिया प्रोफाइल में आरोपी ने खुद को भारतीय सेना में कार्यरत बताया है। शैलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स पर शैलेश चौहान नाम से प्रोफाइल बनाई थी, जिसकी प्रोफाइल फोटो में उसने भारतीय सेना की यूनिफॉर्म में अपनी फोटो लगा रखी थी। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए शैलेश सेवा दे रहा था।