हाईवे पर मवेशी लदे वाहनों से वसूली मामले में दरोगा और सिपाही सस्पेंड
11 Oct 2023
873
संवाददाता/in24 न्यूज़.
उत्तर प्रदेश के कानपुर चकेरी हाईवे पर मवेशी लदे वाहनों से वसूली करते पुलिसकर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने पर विभाग की किरकिरी होने लगी तो मंगलवार रात दरोगा और सिपाही को डीसीपी ने सस्पेंड कर दिया। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद डीसीपी मुख्यालय ने कार्रवाई की है। इससे पहले भी हाईवे पर वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो चुकी है।
मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी मुख्यालय तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि मंगलवार को चकेरी-प्रयागराज हाईवे पर मवेशी लदे वाहन से पीआरवी के वाहन संख्या-0412 के वसूली का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वसूली की रकम को लेकर पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी मोल-भाव कर रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद जांच की गई तो आरोप सही पाए गए। जांच के बाद पीआरवी में तैनात दरोगा सुभाष सिंह और कांस्टेबल आनंद कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। आगे की करवाई शुरू है।