मुंबई पुलिस ने किया बच्चा चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार
11 Oct 2023
854
संवाददाता/in24 न्यूज़
पिछले कुछ महीनों से मुंबई और आसपास के इलाकों में बच्चों के लापता होने और चोरी होने की लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं. बच्चा चोरी की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए मुंबई पुलिस भी लगातार प्रयास कर रही है.इसी कड़ी में मुंबई की कुरार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बच्चा चोरी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने कथित बच्चा चोर गिरोह के 6 शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक कथित आरोपी बच्चों की चोरी करने के बाद उन्हें ऐसे लोगों को बेच दिया करते थे जिनके पास कोई संतान नहीं होती है इतना ही नहीं यह गैंग बच्चों को चुराकर उन्हें देश- विदेश में मुंह मांगी कीमत पर बेच दिया करते थे। मुंबई पुलिस ने इस गिरोह के सदस्यों को मालाड, मालवणी, गोवंडी, हैदराबाद और नासिक से गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से पुलिस को सैकड़ों मासूमों की तस्वीरें मिली है, जिन्हें दिखाकर ये लोग ऑनलाइन 2 से 5 लाख रुपये में देश-विदेश में बेचा जाता था। पुलिस के अनुसार, गिरोह के मुख्य सरगना को नासिक से गिरफ्तार किया गया, जिसका हैदराबाद में समाधान नामक एक एनजीओ है। आरोप है कि यह एनजीओ भारत समेत विश्व के किसी भी कोने में रह रहे नि:संतान अथवा जरूरतमंद लोगों को उनकी पसंद का बेटा अथवा बेटी मुहैया करवाता था। बच्चों की मांग करने वालों को पहले फोटो भेजा जाता था और पसंद आने पर उन्हें मुंह मांगे दामों पर उपलब्ध करवाया जाता था।
दरअसल 28 सितंबर को गणपति विसर्जन के दिन कथित आरोपियों ने मलाड पूर्व इलाके से खिलौने बेचने वाली एक महिला की दो साल की सोई हुई बेटी को चुरा लिया था. पुलिस के मुताबिक टाइम्स आफ इंडिया ब्रिज के नीचे से रात के 3:00 बजे के आसपास आरोपियों ने बच्ची को चुराया था.हालांकि पकड़े जाने के डर से उन्होंने बच्ची को दादर रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया और मौके से फरार हो गए. कुरार पुलिस ने 12 से 14 घंटे की कड़ी जद्दोजहद के बाद बच्ची को दादर रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया. बच्ची को बरामद करने के बाद पुलिस लगातार मामले की छानबीन जारी रखी और सीसीटीवी और तकनीकी जांच के आलावा इनफॉरमेशन नेटवर्क के जरिए मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों को मालवणी से एक को मुलुंड से और एक को नासिक से गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार आरोपियों के नाम इरफान खान उम्र 26 साल, सलाहुद्दीन सय्यद उम्र 23 साल, आदिल खान उम्र 19 साल, तौफिर सय्यद उम्र 26 साल, रजा शेख उम्र 25 साल और जगताप समाधान है. जिसकी उम्र 35 साल के आस पास है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है