अचानक स्विमिंग पूल में क्लोरीन गैस लीक होने से 20 लोग बेहोश
12 Oct 2023
421
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पुणे के पिंपरी-चिंचवड शहर में स्विमिंग पूल में क्लोरीन गैस का रिसाव होने से करीब 20 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। यह स्विमिंग पूल नगर निगम का था, कासारवाड़ी में स्थित था। अचानक से क्लोरीन गैस लीक होने से स्विमिंग पूल में तैरने आए 20 से 22 लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। साथ ही आसपास क्लोरीन गैस फैलने से लोगों को खांसी और गले में खराश जैसी परेशानी हुई। जानकारी के मुताबिक, पिंपरी चिंचवड के कासारवाडी इलाके में डॉ बाबासाहेब आंबेडकर स्विमिंग पूल में 20 से 22 लोग स्विमिंग कर रहे थे। इस दौरान वहां स्विमिंग पूल की रख-रखाव करने वाले और सुरक्षा गार्ड भी मौजूद थे। अचानक से क्लोरीन गैस फैलने लगी, जिससे तैर रहे लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। कुछ की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और वह बेहोश हो गए। घटना की जानकारी तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस के साथ ही नगर निगम के अधिकारियों को दी गई। स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ितों को वाईसीएम अस्पताल में भर्ती कराया। खबर है कि एक दस वर्षीय पीड़ित बच्ची को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। स्विमिंग पूल के करीब से आने-जाने वालों को रोक दिया गया है। इस मामले कि जांच की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही महानगरपालिका आयुक्त शेखर सिंह वाईसीएम अस्पताल पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात कर जानकारी ली। फिलहाल पीड़ितों की हालत में सुधार हो रहा है। दरअसल, स्विमिंग पूल में एक फिल्टर प्लांट और एक बैलेंसिंग टैंक होता है। फिल्टर प्लांट और क्लोरीन प्लांट पास में ही होता है। क्लोरीन का उपयोग स्विमिंग पूल के पानी को कीटाणुरहित करने के लिए किया जाता है। बता दें कि आगे की जांच के बाद पूरा मामला सामने आ पाएगा।