उड़ता पंजाब के बाद उड़ता महाराष्ट्र, नासिक के बाद संभाजीनगर में 500 करोड़ का ड्रग्स बरामद
22 Oct 2023
493
संवाददता/ in24news
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने महाराष्ट्र के संभाजीनगर में मेगा ऑपरेशन चलाया. संभाजीनगर स्थित फैक्ट्री से 500 करोड़ रुपए का कोकेन, केटामाइन और एमडी ड्रग्स जब्त किया गया है. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच और डीआरआई को तीन कंपनियां हाथ लगी, जिसमें ड्रग्स बनाया जा रहा था. इस मामले में तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया है. ड्रग्स मामले में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच और डीआरआई द्वारा महाराष्ट्र के संभाजीनगर में किया गया मेगा ऑपरेशन सफल रहा है. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के पुलिस इंस्पेक्टर ड्रग्स के एक मामले में जांच कर रहे थे. जिसमें महाराष्ट्र के संभाजीनगर की फैक्ट्री में कोकीन, केटामाइन और एमडी ड्रग बनाए जाने की जानकारी प्राप्त हुई थी. जिसके बाद अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने डीआरआई की मदद ली. एक्शन प्लान के तहत दोनों टीम संभाजीनगर पहुंची और इंडस्ट्रियल ज़ोन में जांच शुरू हुई. क्राइम ब्रांच और डीआरआई को अलग अलग तीन कंपनियां हाथ लगी, जिसमें ड्रग्स बनाया जा रहा था. जांच के दौरान तीन लोगों को लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच और डीआरआई ने 200 करोड़ का ड्रग्स और 300 करोड़ का रॉ मटेरियल मिलाकर कुल 500 करोड़ रुपए का माल जब्त किया है. इस फैक्ट्री में बन रहा ड्रग्स देश के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई किया जा रहा था. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम फिलहाल जहां ड्रग्स सप्लाई हो रहा था, उन जगहों की जांच में जुटी है. इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री पकड़ी जाने के बाद देश की अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी एक्टिव हो गई हैं.