घर से करीब 22 लाख का सामान उड़ाकर चंपत हुई नौकरानी

 23 Oct 2023  352

संवाददाता/in24 न्यूज़.
एक नौकरानी मकान मालिक को करीब 22 लाख की चपत लगाकर फरार हो गई।  करनाल में उसे चार दिन पहले घर में कामकाज के लिए रखा गया था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सेक्टर-7 के रहने वाले रॉयल लुथरा को नौकरानी की जरूरत थी इसके लिए उन्होंने एक वेबसाइट पर अप्लाई किया जिसके बाद एजेंसी के माध्यम से डील फाइनल हुई। एजेंसी की तरफ से लीगल दस्तावेज भी दिखाए गए और हाउस मेड का कार्ड भी दिखाया गया। इसके बाद जब सैलरी फाइनल हो गई तो पिछले 16 अक्टूबर को नौकरानी भी काम पर आ गई। हालांकि एजेंसी की तरफ से मकान मालिक को बताया गया था कि वह पूरे भारत में मेड उपलब्ध करवाती है। मेड की हर प्रकार की जिम्मेदारी एजेंसी की होगी। 13 अक्टूबर को एग्रीमेंट भी तैयार किया गया। लूथरा ने बताया कि 20 अक्टूबर को जब उसकी मम्मी बाथरूम में नहाने के लिए गई तो इसी दौरान हाउस मेड ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। नौकरानी ने अलमारी खोलकर डेढ लाख रुपए की नकदी, डायमंड के कड़े, सोने के कड़े, चेन, मंगलसूत्र और अन्य जेवरात चुरा लिए। जब उसके माता पिता नहाकर बाहर आए तो अलमारी खुली थी। अलमारी से नकदी समेत 22 लाख रुपए के सामान गायब थे और हाउस मेड भी गायब थी। जब एजेंसी से बात की गई तो वह टालमटोल करते रहे। इधर, सेक्टर 32-33 थाना के एसएचओ सलिंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।