मुंबई में बुजुर्ग कपल से 4 करोड़ रुपए की ठगी
26 Oct 2023
554
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में साइबर अपराध के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में मुंबई में एक बुजुर्ग कपल के साथ चार करोड़ रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है. कथित साइबर अपराधी ने खुद को प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन से जुड़ा अधिकारी बताया और उसके बाद प्रोविडेंट फंड के 11 करोड़ रुपए देने का लालच देकर लगातार चार महीनों तक पति-पत्नी से दर्जनों अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवाए. यह मामला तब उजागर हुआ, जब पीड़ित बुजुर्ग कपल का बैंक अकाउंट खाली हो गया. गौर करने वाली बात यह है कि पीड़ित बुजुर्ग पति-पत्नी का बैंक अकाउंट जब खाली हो गया, तब भी आरोपी ने पैसे मांगने का सिलसिला जारी रखा. हद तो तब हो गई, जब कथित नटवरलाल ने पीड़ित बुजुर्ग दंपति के यहां इनकम टैक्स की रेड करवाने की धमकी दे डाली. मानसिक रूप से प्रताड़ित बुजुर्ग कपल ने 24 अक्टूबर के दिन मुंबई के कफ परेड पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई, इसके बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी. सूत्रों के मुताबिक पीड़ित बुजुर्ग कपल किसी नामी कॉरपोरेट कंपनियों से रिटायर हैं. पति-पत्नी की उम्र करीब 70 साल के आसपास है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक कथित अपराधियों के पास पैन कार्ड और रिटायरमेंट से जुड़ी तमाम जानकारियां मौजूद थी. बुजुर्ग दंपति में से महिला ने पुलिस को अपनी शिकायत में यह बताया कि उन्हें एक महिला का पहले फोन आया, जिसने उसी कंपनी का नाम लिया जिसमें उनके पति काम करते थे. आरोपी महिला ने उनके पैन कार्ड और रिटायरमेंट की जानकारी दी और कई पर्सनल जानकारियां देकर आरोपी ने बुजुर्ग कपल का विश्वास जीता. पुलिस के मुताबिक फोन करने वाली आरोपी महिला ने पीड़ित बुजुर्ग महिला को बताया कि उनके पति की कंपनी ने प्रोविडेंट फंड में चार लाख रुपए इन्वेस्ट किए थे. 20 साल में उसकी मैच्योरिटी पूरी हो गई और अब उन्हें 11 करोड़ रुपए मिलने वाले हैं. आरोपी महिला ने पीड़ित कपल को टीडीएस, जीएसटी और इनकम टैक्स जमा करने के लिए पैसे ट्रांसफर करने को कहा. इसके बाद महिला ठग के झांसे में आकर पीड़ित बुजुर्ग कपल ने उसके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए. यह सिलसिला लगभग 4 महीने तक लगातार चलता रहा. अलग-अलग कारण बताकर आरोपी महिला बुजुर्ग कपल से पैसे मांगते रही. लेकिन जब पति-पत्नी का अकाउंट खाली हो गया तो उन्होंने आरोपी महिला को फोन कर अपने पैसों की मांग की. इस पर आरोपी महिला ने बुजुर्ग कपल को पैसे देने से इनकार कर दिया और उनके घर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड करवाने की धमकी दे डाली. फिलहाल मामले की जांच जारी है.