उत्तर प्रदेश के शातिर चोरों को पुणे ट्रैफिक पुलिस ने दबोचा
07 Nov 2023
212
संवाददाता/in24 न्यूज़
पुणे शहर में एटीएम से पैसे चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को विश्रामबाग ट्राफिक पुलिस की तीन ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के शातिर चोर पुणे के मशहूर स्थल अप्पा बलवंत चौक परिसर में लगे एटीएम में चोरी करने के लिए आये थे।आरोपियों ने बडे शातिराना अंदाज में एटीएम में प्लास्टिक की पट्टी लगाकर 9500 रुपये निकाले। इस मौके पर एटीएम के बाहर ड्यूटी पर तैनात तेज तर्रार ट्रॉफिक पुलिस के जवान ने बड़े ही शातिर तरीके से चोर गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार ये सभी एटीएम चोर उत्तर प्रदेश से पुणे पहली बार चोरी करने आए थे। इससे पहले वे यूपी में कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। चोरों का कहना है कि उनकी यह पहली चोरी है। इनके सरगना का नाम मनीष पांडे है जो हडपसर में किराए के मकान में रहता है। इनको चोरी करने के लिए 1000 रुपये देता था। वहीं इस मामले में एक बैंक कर्मचारी ने बताया कि एटीएम और बैंक को कनेक्ट करने वाला एक चिप लगाया जाता है। जिससे गडबडी होने का पता तुरंत लग जाता है। ये लोग एक पट्टी लगा रखते थे। तभी एक महिला पैसे निकालने आयी थी लेकिन उसका पैसा बाहर नहीं निकला तो वो चली गई, इसके बाद ये दोनों चोर एटीएम के अंदर घुसे पट्टी निकाले पैसे बाहर आया और लेकर जा रहे थे। तभी शक के आधार पर ट्रैफिक पुलिस के जवान ने इन दोनों को धरदबोचा। यह कार्रवाई विश्रामबाग ट्राफिक पुलिस के एपीआई कल्याणी पडोळे, कर्मचारी नाईक, कांतिलाल बनसोडे, ट्रैफिक हवलदार बालमुरलीकृष्ण चौहान तथा सुभाष सूर्यवंशी,दीपक सोनवणे द्वारा की गई है।