रात भर युवती से दुष्कर्म के बाद रिक्शा चालक उसे अस्पताल में छोड़कर भागा
18 Nov 2023
781
संवाददाता/in24न्यूज़.
यूपी के बहराइच ज़िले के जरवल रोड क्षेत्र में ई-रिक्शा से अपने घर जा रही एक युवती के साथ चालक और एक अन्य ने दरिंदगी की। युवती को शुक्रवार सुबह जिला महिला अस्पताल में छोडक़र चालक फरार हो गया। डाक्टरों की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सिटी थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने युवती के मां की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, क्षेत्र के एक गांव निवासी 20 वर्षीय युवती थाना हुजूरपुर क्षेत्र में स्थित गांव में अपने मामा के यहां दो माह से रह रही थी। गुरुवार को युवती अपने घर के लिए एक ई-रिक्शा पर बैठी। कैसरगंज कस्बे में युवती ई-रिक्शा से उतरकर अपनी चाची के आने का इंतजार करने लगी। पहले से हुई बातचीत के अनुसार युवती को चाची कैसरगंज में मिलती, वहां से युवती उनके साथ अपने गांव जाती। जब कैसरगंज में सडक़ के किनारे युवती चाचा का इंतजार कर रही थी, उसी समय युवती को हुजूरपुर से लाने वाला ई रिक्शा चालक फिर पहुंच गया। ई-रिक्शा चालक ने युवती के परिजनों को अपना परिचित बताते हुए उसे झांसे में लिया। ई-रिक्शा चालक ने यह भी कहा कि कैसरगंज से कुछ दूरी पर उसका मकान है, चलकर वही इंतजार करें। परिजनों के आने पर वह उन्हें घर पर ही बुला लेगा। युवती ई-रिक्शा चालक के झांसे में आकर उसके घर चली गई। अपने मकान पर ले जाकर ई रिक्शा चालक ने युवती को बंधक बना लिया। पूरी रात ई-रिक्शा चालक ने युवती को अपनी दरिंदगी का शिकार बनाया। बताया जाता है कि ई रिक्शा चालक के साथ कुछ अन्य लोग भी थे। उन सभी ने भी युवती के साथ बहशीपन की सभी हदें पार कर दी। रात भर सामूहिक दुष्कर्म के बाद युवती को रक्त स्राव शुरू हो गया और वह बेहोश हो गई। ई-रिक्शा चालक युवती को जिला महिला अस्पताल के सामने छोडक़र फरार हो गया। लोगों ने युवती को बदहवास हालत में पड़े देखा तो पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पाकर एएसपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह, सीओ सिटी शहर के सभी थानों के पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे। युवती को गंभीर हालत में जिला महिला अस्पताल में भर्ती करवा कर इलाज शुरू करवाया। एएसपी सिटी ने बताया कि युवती की हालत काफी गंभीर है, उसके पास मौजूद आधार आदि के माध्यम से परिजनों को बुलाया गया है। मां की तहरीर पर ई रिक्शा चालक समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है। पूरी तरह युवती के होश में आने पर सही घटनाक्रम का पता चल सकेगा। एसपी सिटी ने कहा कि सीसीटीवी के माध्यम से ई-रिक्शा चालक की पहचान लगभग हो रही है, उसे शीघ्र ही दबोच कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। बता दें कि इस घटना से महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।