गन प्वाइंट पर बदमाशों ने बैंक से 18.80 करोड़ रुपए लूटे
02 Dec 2023
366
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पंजाब नेशनल बैंक से मणिपुर में हथियारों से लैस नकाबपोश बदमाशों ने 18.80 करोड़ रुपये कैश लूट लिया। इस ब्रांच में भारतीय रिज़र्व बैंक बैंकों और एटीएम के लिए नकदी का स्टॉक रखा जाता है। इंफाल से लगभग 80 किमी दूर उखरूल शहर में अत्याधुनिक हथियारों से लैस लुटेरे बैंक पहुंचे, उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया और कर्मचारियों को धमकाने के बाद तिजोरी से रकम लूट ली। कुछ अपराधियों ने सुरक्षाबलों वाली फर्जी वर्दी पहन रखी थी। वरिष्ठ कर्मचारियों में से एक को बंदूक की नोक पर तिजोरी खोलने के लिए कहा गया, जिसके बाद लुटेरों ने पैसे लूट लिए। उखरूल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। बैंक में आठ से दस नकाबपोश ने प्रवेश किया। वे सभी हथियार लिए हुए थे। उन्होंने प्रवेश करते बैंक स्टॉफ को बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद गन प्वाइंट पर 18.80 करोड़ रुपए की रकम को लूटकर भाग निकले। पुलिस ने इस बड़ी वारदात को सुलझाने के लिए पूरे इलाकों में पुलिस को अलर्ट किया है। बता दें कि इस घटना से मणिपुर के हालात अपनी दुर्दशा बताते हैं।