करणी सेना प्रमुख की हत्या में शामिल दो शूटर्स गिरफ्तार
06 Dec 2023
1022
संवाददाता/in24 न्यूज़.
जयपुर में करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रोहित राठौर को तो राजस्थान के ही एक गांव से पकड़ा है, वहीं नितिन फौजी को हरियाणा के महेंद्र गढ़ से गिरफ्तार किया गया है। यह दोनों राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राकेश गोदारा के लिए काम करते थे। यह वारदात भी इन दोनों बदमाशों ने राकेश गोदारा के इशारे पर अंजाम दिया है। राजस्थान पुलिस ने मंगलवार की शाम को ही इन दोनों बदमाशों की पहचान कर ली थी। वहीं पूरी रात चली धरपकड़ और कांबिंग अभियान के दौरान आज तड़के दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। अब पुलिस दोनों बदमाशों को भारी सुरक्षा में लेकर जयपुर पहुंच रही है। बता दें कि जयपुर स्थित अपने आवास में विश्राम कर रहे राजपूत नेता और करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस वारदात के दौरान क्रॉस फायरिंग में एक बदमाश नवीन शेखावत मौके पर ही मारा गया था, जबकि नितिन फौजी और रोहित राठौड़ भागने में सफल हो गए थे। इस वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस फुटेज के आधार पर राजस्थान पुलिस ने दोनों बदमाशों की पहचान करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले गैंगस्टर राकेश गोदारा ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस वारदात की जिम्मेदारी ली थी। उसने अपनी पोस्ट में लिखा था कि गोगामेड़ी उसकी राह में बाधा बन रहे थे, इसलिए उनकी हत्या करा दी।गोदारा ने इसी के साथ उसने अन्य दूसरे लोगों को चेतावनी भी दी थी कि आगे से कोई उसकी राह का रोड़ा बनेगा तो उसे भी यही गति मिलेगी। बता दें कि राकेश गोदारा कुख्यात गैंगस्टर संपत नेहरा का शार्गिद है और संपत ने ही गोगामेड़ी की सुपारी राकेश गोदारा को दी थी। संपत नेहरा को भी यह सुपारी अपने गुरु लॉरेंस विश्नोई से मिली थी। इस वारदात के विरोध में सर्व समाज ने आज राजस्थान बंद का ऐलान किया गया है। बता दें इस हत्या से राजपूत समाज में भारी नाराज़गी है।