अय्याशी के लिए किया एटीएम से चोरी
21 Mar 2017
1617
ब्यूरो रिपोर्ट / in 24 न्यूज़, मुंबई
मुंबई के गोरेगांव इलाके के एटीएम बैंक के लूटकांड में दो आरोपी को किया गिरफ्तार, दो आरोपी में से एक आरोपी एटीएम में पैसे डालने और निकलने का काम करते थे और वही दूसरा आरोपी अभी ओला कैब का टैक्सी चालक की नौकरी करने लगा था। पुलिस की दी गई जानकारी के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपी गोरेगांव पूर्व के एसआरपीएफ कंपाउंड के गेट के पास लगे एसबीआई एटीएम से 28 लाख 66 हजार की लूट कर फरार हो गए थे। आरोपी रितेश बर्गे और जगदीश पटेल एटीएम के पैसे डालने वाली कंपनी SISKO में काम करते थे।
दोनों आरोपी पैसे की कमी के कारण चोरी करना शुरू कर दिये। वैसे दोनों आरोपी में से एक आरोपी रितेश के पास एटीएम मशीन की चाभी थी जिसकी वजह से वे आसानी से इस चोरी की वारदार को आजम दिया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों पार्टी करने गोवा चले गए थे। वह पर उन्होंने 6 लाख रूपए खर्च किया उसके बाद आरोपी सिंधुदुर्ग की ओर निकल गया जहा के वह रहने वाले थे। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया के वह दोनों ने चोरी अपनी अय्याशी और रूपए के लिए की थी। पुलिस ने दोनों के पास से 21 लाख 63 हज़ार रूपए बरामत किये है।