मुंबई पुलिस ने 49 लाख की पुरानी नोटों के साथ किया 6 लोगो को गिरफ्तार 

 26 Mar 2017  1685
 
समीरा मंसूरी /in24 न्यूज़, मुंबई
मुंबई: ठाणे कासरवाड़ावली पुलिस ने और घाटकोपर पुलिस ने 500 और 1000 के पुराने नोट 33. 5 लाख और 16 लाख रूपए बरामद किया।  ठाणे पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया वही घाटकोपर पुलिस ने चार लोगो को गिरफ्तार किया है। ठाणे पुलिस को इस बात की खबर मिलते ही ठाणे इटर्निटी मॉल में छापा मार कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जो मुंबरा के रहने वाले है।
[caption id="attachment_1198" align="aligncenter" width="380"] Thane police recovered Rs 33.5 lakhs[/caption]
पुलिस की कड़ी पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया की वह 500 और 1000 की पुरानी नोट को 5 फीसदी में बदलवाने के लिए एजेंट के पास आय था। गिरफ्तार आरोपी मतीम शैख़ (42) और समीद शैख़ (22) को 500 और 1000 के पुराने नोट के साथ पकड़ा है, पुलिस अब इस मामले के जांच कर रही और उस एजेंट की तलाश में है जो 5 फीसदी 500 और 1000 के नोट बदल कर दें को कहा था।
[caption id="attachment_1199" align="aligncenter" width="399"] Ghatkopar Police recovered 16 lakhs[/caption]
वही दूसरी ओर बुधवार को घाटकोपर पुलिस ने अपने खबरी के टिप मिलने पर घाटकोपर जाम्भली पड़ा में जल बिछाया था, यह बात बुधवार रात 9.40 की है जहा एक कार में चार लोग आते है और जिस तरह खबरी ने हुलिया बताया वही लोग को देखते ही पुलिस ने कार को रोका और 16 लाख के 500 और 1000 के पुराने नोट बरामद किए और चार लोगो को गिरफ्तार किया आरोपियों का नाम है श्रीधर बगल (27), गजानन खाताल (28),विजेंद्र सोनावने (33) और दिलीप भानुशाली (48).
वैसे मार्च महीने में ठाणे पुलिस ने तक़रीबन 2.1 करोड़ के पुराने नोट बरामद किया । पुलिस ने तमाम आरोपियों को भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत पुरानी नकदी के कब्जे के लिए गिरफ्तार किया और सभी आरोपियों को सोमवार तक पुलिस कस्टडी रिमांड में भेज है