ऑइल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की जानकारी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त की गई है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 32 पैसे प्रति लीटर, कोलकाता में 33 पैसे प्रति लीटर, मुंबई में 31 पैसे प्रति लीटर और चेन्नई में 34 पैसे प्रति लीटर बीते दो दिनों में बढ़ी है।
दिल्ली में डीजल की कीमत 43 पैसे प्रति लीटर, कोलकाता में 27 पैसे प्रति लीटर और मुंबई और चेन्नई में 46 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। इस बढ़ोत्तरी से ऐसा लगता है कि पेट्रोल और डीजल के दाम जैसे आसमान छू रहे हैं, जबकि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑइल (कच्चा तेल) साढ़े तीन साल के उच्चतम स्तर पर है वहीं, भारतीय रुपया 15 महीने के निचले स्तर पर है।
बताया जा रहा है कि रुपए में गिरावट के बावजूद कंपिनयों ने 19 दिनों तक पेट्रोल डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया, इसलिए हो सकता है कि अब नुकसान की भरपाई करने के लिए लगातार कीमत बढ़ाई जाए। ऐसे में आम मुंबईकर का कहना है, कि अगर इसी तरह पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते रहे तो आम आदमी की जेब में आग लग जाएगी।