आगामी पांच सालों में भारतीय सेना में होगी लाखों की छंटनी

 10 Sep 2018  1517
संवाददाता/in24 न्यूज़। आगामी चार पांच सालों में बड़ी संख्या में भारतीय सेना में छंटनी की जा सकती है। थल सेना में बड़े स्तर पर की गई एक समीक्षा के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचा गया है कि सेना को अपना प्रभाव बढ़ाने और भविष्य की लड़ाइयों के लिए तैयारी रखनी चाहिए। अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक भारतीय सेना अगले चार से पांच सालों में 1,50,000 नौकरियों में कटौती कर सकती है। सेना के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने एक विशेष बातचीत में यह बातें बताई हैं। पिछले एक साल से सेना में उनके खान पान से लेकर रहन-सहन को लेकर काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। सेना में छंटनी को लेकर समीक्षा किए जाने का आदेश 21 जून को दिया गया था। जिसके बाद यह फैसला लिया गया है कि 12 लाख कि इस मजबूत सेना की विभिन्न इकाइयों में छंटनी की जाएगी। क्योंकि सेना के कई विभाग ऐसे हैं जहां एक ही पद पर कई-कई लोग तैनात हैं। सेना में हो रही बड़ी संख्या में छंटनी की समीक्षा सैन्य सचिव लेफ्टिनेंट जनरल जेएस संधु की अध्यक्षता में 11 सदस्यों के पैनल ने की है। सेना की विभिन्न इकाइयों में काम कर रहे लोगों की यह समीक्षा इस महीने के अंत तक सेना प्रमुख बिपिन रावत के सामने पेश की जाएगी।