आतंकी साजिश मामले में एनआईए की देशभर में 41 ठिकानों पर छापेमारी

 09 Dec 2023  1074

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
इस्लामिक स्टेट आतंकी साजिश मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीमों ने शनिवार को महाराष्ट्र और कर्नाटक में 44 स्थानों पर छापेमारी की। खबर के मुताबिक, कर्नाटक में कुछ स्थानों पर छापे चल रहे है, जबकि महाराष्ट्र में पुणे, ठाणे ग्रामीण, ठाणे शहर और मीरा भयंदर में भी छापेमारी जारी है। NIA के अधिकारियों के मुताबिक, यह मामला आरोपी व्यक्तियों और उनके सहयोगियों द्वारा रची गई एक आपराधिक साजिश से संबंधित है, जिन्होंने अल-कायदा और आईएसआईएस सहित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों की हिंसक चरमपंथी विचारधारा के साथ एक आतंकवादी गिरोह बनाया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन और चल रहे मामले में विदेशी स्रोत आईएसआईएस संचालकों की भागीदारी के साथ एक बड़ी साजिश का खुलासा किया है। जांच में भारत के भीतर आईएसआईएस की चरमपंथी विचारधारा का प्रचार करने वाले आरोपियों के एक जटिल नेटवर्क का खुलासा हुआ है। बता दें कि इस छापेमारी के दौरान अन्य जानकारियां भी सामने आ सकती हैं।