महिलाओं को कांग्रेस और लेफ्ट ने नहीं दिया सम्मान : पीएम मोदी

 04 Jan 2024  403

संवाददाता/in24 न्यूज़.
अपने दक्षिणी राज्यों के दौरे के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को केरल पहुंचे और त्रिशूर में रोड शो किया। इसके बाद उन्होंने यहां बीजेपी के महिला सम्मेलन को संबोधित किया और कहा कि आज शिवगंगे की महान रानी वेलु नचियार की जन्म जयंती है। आज समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले की भी जन्म जयंती है। नारी शक्ति का सामर्थ्य कितना बड़ा होता है यह इन दोनों से सीखने को मिलता है। केरल की बेटियों ने भारत की आजादी, संस्कृति और संविधान के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पीएम मोदी ने कहा कि आजकल देश में मोदी की गारंटी की चर्चा है, लेकिन मैं मानता हूं कि देश की नारी शक्ति विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि की सबसे बड़ी गारंटी है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से आजादी के बाद लेफ्ट, कांग्रेस की सरकारों ने, एलडीएफ, यूडीएफ की सरकारों ने नारी शक्ति को कमजोर माना। लेफ्ट और कांग्रेस की सरकारों ने लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को आरक्षण देने वाले कानून को वर्षों तक लटकाए रखा, लेकिन मोदी ने आप सभी बहनों को आपका हक देने की गारंटी दी थी और उस गारंटी को पूरा करके दिखाया। नारी शक्ति वंदन अधिनियम अब कानून बन चुका है। पीएम मोदी ने कहा कि आपको याद होगा, जब तक देश में लेफ्ट और कांग्रेस के गठबंधन की सरकारें थीं, तब तक मुस्लिम बहनें तीन तलाक से परेशान थीं। मोदी ने मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति देने की गारंटी दी थी और उसे ईमानदारी से पूरा भी करके दिखाया। पीएम मोदी बुधवार को मुस्लिम बहुल लक्षद्वीप के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह द्वीपसमूह छोटा है, लेकिन इसका दिल बड़ा है। पीएम मोदी ने केंद्र शासित प्रदेश में 1,150 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। परियोजनाओं का शुभारंभ करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने केंद्र की पिछली गैर-भाजपा सरकारों पर कटाक्ष किया और कहा कि दशकों से उनकी एकमात्र प्राथमिकता अपने स्वयं के राजनीतिक दलों का विकास था। उन्होंने कहा कि दूर-दराज के राज्यों, सीमावर्ती इलाकों या समुद्र के बीच वाले इलाकों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। ऐसे क्षेत्रों के विकास के लिए अपनी सरकार के उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दस सालों में हमारी सरकार ने सीमावर्ती क्षेत्रों और समुद्र के किनारे के स्थानों को अपनी प्राथमिकता बनाया है। बता दें कि पीएम मोदी ने महिलाओं को ध्यान में रखते हुए अनेक लाभकारी योजनाओं से उनको जोड़ने का काम किया है।