आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

 05 Jan 2024  392

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज सुबह जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। शोपियां जिले के चोटीगाम इलाके में वर्तमान में पुलिस, सेना और सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से आतंकवाद विरोधी अभियान स्थानीय चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराने में सफलता पाई है। कश्मीर पुलिस ज़ोन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा है कि शोपियां जिले के चोटीगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। शोपियां पुलिस, सेना और सीआरपीएफ काम पर हैं। आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी। गौरतलब है कि पिछले दो दिनों में दक्षिण कश्मीर में यह दूसरी गोलीबारी है। हादीगाम कुलगाम गांव में बुधवार शाम को थोड़ी गोलीबारी हुई थी जब आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद बलों की संयुक्त टीमों ने इलाके में अभियान चलाया था। ऐसा माना जाता है कि शुरुआती गोलीबारी के दौरान आतंकवादी कुलगाम गांव से भागने में सफल रहे। बता दें कि आतंकवादियों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में लगातार कार्रवाई जारी है।