अयोध्या में सहस्त्रछिद्र घड़े से होगा रामलला का जलाभिषेक

 05 Jan 2024  485

संवाददाता/in24 न्यूज़.
22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में सहस्त्रछिद्र घड़े से रामलला का जलाभिषेक किया जाएगा। जहां काशी के कर्मकांडी विद्वानों और ज्योतिषियों को तो जिम्मेदारी मिली है, वहीं हस्तशिल्पियों ने यज्ञ पात्र भी तैयार करके अयोध्या भेज दिया है। अब व्हाइट मेटल, जिसे जर्मन सिल्वर भी कहते हैं, के हस्तशिल्पियों ने उस सहस्त्रछिद्र जलाभिषेक घड़े को भी तैयार कर लिया है, जिससे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान रामलला का जलाभिषेक होगा। इसके अलावा 121 पुजारियों के लिए 125 सेट पूजन पात्र भी तैयार हो चुके हैं। वाराणसी के व्हाइट मेटल यानी जर्मन सिल्वर के आर्टिस्ट लालू कशेरा भी हैं, जो अपनी पांचवीं पीढ़ी में इस परंपरा को आगे बढ़ा रहें हैं। इस बार इनको रामलला के जलाभिषेक को करने वाले सहस्त्रछिद्र जलाभिषेक घड़े की जिम्मेदारी मिली है, जिसमें 1008 छिद्र हैं और इससे निकलने वाली 1008 जल धारा रामलला को स्नान कराएंगी। 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण पत्र की पहली झलक सामने आई है। इसमें पांच चीजें भेंटस्वरूप दी गई है। कार्ड के कवर पेज पर श्रीराम लला के बालस्वरूप की तस्वीर है। इसमें लिखा है अनादिक निमंत्रण, श्रीराम धाम अयोध्या। लाल रंग के इस कार्ड पर भगवा रंग में मैसेज लिखा गया है। आमंत्रण पत्र में सुरक्षा के लिहाज से एक क्यूआर कोड लगाया गया है, ताकि विशिष्टजन के भेष में कोई दूसरा मंदिर में प्रवेश न कर पाए। स्कैन के बाद ही अतिथि को अंदिर जाने दिया जाएगा। कार्ड में अंदर पीले अक्षत का एक छोटा सा पैकेट है। पार्किंग में परेशानी न हो इसके लिए कार्यक्रम वाले दिन का वाहन पास भी दिया गया है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण पत्र में एक संकल्प संपोषण पुस्तिका दी गई है, जिसमें साल 1528 से 1984 तक राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े 20 लोगों का संक्षिप्त विवरण है। बता दें पूरे विश्व में राम मंदिर की चर्चा शुरू है।