अयोध्या एयरपोर्ट को मिला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा
06 Jan 2024
706
संवाददाता/in24 न्यूज़.
उत्तर प्रदेश में अयोध्या हवाई अड्डे को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने और इसका नाम ‘महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्याधाम’ रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने माना कि अयोध्या की आर्थिक क्षमता और वैश्विक तीर्थ स्थल के रूप में इसके महत्व को समझने, विदेशी तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए दरवाजे खोलने के लिए अयोध्या हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय दर्जा देना उचित है। अयोध्या के हवाई अड्डे का नाम, ‘महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्याधाम’ रखा गया है। इसके माध्यम से महर्षि वाल्मीकि को श्रद्धांजलि दी गई है, जिन्होंने रामायण महाकाव्य की रचना की थी। बता दें कि 22 जनवरी को देश विदेश ने भारी संख्या में राम मंदिर के उद्घाटन समरोह में शामिल होने लोग आने वाले हैं।