सीआरपीएफ जवानों ने नक्सलियों के 15 किलो आईडी किया बरामद

 09 Jan 2024  139

संवाददाता/in24 न्यूज़.
नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के पोटकापल्ली के पास नक्सलियों द्वारा लगाया गया 15 किलो का आईईडी बरामद किया गया है। यह आईईडी 212 बटालियन सीआरपीएफ और जिला बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया था। बता दें कि 212 बटालियन सीआरपीएफ और जिला बल के जवान किस्टाराम थाना क्षेत्र के कैंप पोटाकपल्ली से संयुक्त अभियान पर निकले थे। एरिया डोमिनेशन के दौरान जवानों ने मौके पर ही आईईडी को डिफ्यूज कर दिया।अभियान के दौरान के आठ जनवरी को सुरक्षाबलों द्वारा कैम्प पोटकापल्ली से एक किलोमीटर दूरी के पास 15 किलोग्राम वजनी आईईडी को बरामद किया गया। सुरक्षाबलों द्वारा सूझबूझ और सतर्कता से आईईडी को सुरक्षित तरीके से मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। इसमें 212 वाहिनी सीआरपीएफ और जिला बलों की संयुक्त कार्यवाही रही। बता दें कि इस बरामदगी से एक बड़ा हादसा टल गया है।