दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनेगा भारत : पीएम मोदी
11 Jan 2024
621
संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारत द्वारा आयोजित वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में दुनिया के कई देश शामिल हुए। इसके साथ ही भारत के अनेक बड़े कारोबारी ग्रुप्स और अरबपतियों ने इसमें शिरकत की और निवेश का ऐलान किया। इस समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निवेशकों का आह्वान करते हुए कहा कि भारत के कोने-कोने में आपके लिए अवसर मौजूद हैं। इसके साथ ही उन्होंने अर्थव्यवस्था पर भरोसा जताते हुए कहा कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनकर रहेगा और यह मोदी की गारंटी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगले भारत अगले 25 साल के लक्ष्य पर काम कर रहा है। हमारा लक्ष्य भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। बीते दस सालों में भारतीय अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पीएम मोदी ने आंकड़े गिनाते हुए कहा कि दस साल पहले इंडियन इकोनॉमी 11वें नंबर पर थी, लेकिन अब पांचवें पायदान पर पहुंच गई है। दुनिया की रेटिंग एजेंसियों ने भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार पर भरोसा जताया है और इसके जल्द दुनिया की तीसरी इकोनॉमी बनने का अनुमान जाहिर किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऐसा होकर रहेगा और ये मोदी की गारंटी है। हमारा फोकस फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी, ग्रीन हाइड्रोजन, सेमी कंडक्टर्स जैसे अहम सेक्टर्स पर है। वैश्विक परिस्थितियां कैसी भी हों, लेकिन भारत तेजी से ग्रोथ कर रहा है। बता दें कि वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 से अन्य देशों का रिश्ता और मजबूत हुआ है।