सर्विस राइफल से बीएसएफ जवान ने जान दी

 13 Jan 2024  154

संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान ने पश्चिम बंगाल में कूच बिहार जिले के दिनहाटा में कथित तौर पर अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान सत्यभान सिंह (48) के रूप में हुई है। वह बीएसएफ की बटालियन नंबर 138 से जुड़े थे। सूत्रों ने बताया कि शिविर में तैनात बीएसएफ जवानों ने शुक्रवार को राइफल फायरिंग की आवाज सुनी और सिंह को खून से लथपथ पाया। उसने ऐसा क्यों किया इसका अबतक खुलासा नहीं हुआ है। बीएसएफ अधिकारियों ने मारे गए जवान का शव स्थानीय साहिबगंज थाने की पुलिस को सौंप दिया है। कूचबिहार के डीएसपी द्युतिमान भट्टाचार्य ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बता दें कि आगे की करवाई जारी है।