स्वयंभू भगोड़े संत नित्यानंद ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में किया न्योता मिलने का दावा
22 Jan 2024
400
संवाददाता/in24 न्यूज़.
बलात्कार का आरोपी और भगोड़े स्वयंभू संत नित्यानंद ने दावा किया है कि उसे भी अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिला है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नित्यानंद के आधिकारिक हैंडल से दावा किया गया है कि वह राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होगा। हालांकि इस पोस्ट में किसी कार्यक्रम का शेड्यूल भी दिया गया है, जो कि अयोध्या के राम मंदिर के शेड्यूल से एकदम मेल नहीं खाता है। बता दें कि अपनी मायावी दुनिया कैलासा बसाने वाला नित्यानंद अकसर भ्रामक दावे करता रहता है। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। कार्यक्रम से पहले ही चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़ी है कि आमंत्रित हस्तियों के अलावा परिंदे का पर मारना भी संभव नहीं है। बता दें कि राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से नित्यानंद के शामिल होने की कोई जानकारी नहीं दी है।