मुंबई के वडाला मंदिर में इजरायल के राजनयिक ने की पूजा अर्चना
22 Jan 2024
1211
ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/मुंबई
भारत में इजरायल के महावाणिज्य दूत कोबी शोशानी ने सोमवार के दिन मुंबई के वडाला स्थित राम मंदिर में पूजा की. यहां उन्होंने फूलों से सजे मंदिर में घंटी बजाई और हाथ जोड़कर भगवान को नमन किया. कोबी शोशानी ने कहा कि वो राम मंदिर की कहानी अच्छी तरह से जानते हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि वे यहां पहले भी कई बार आ चुके हैं और यह उनके लिए एक खूबसूरत जगह है. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति और परंपरा के प्रति उनका ये बहुत छोटा सम्मान है. दरअसल अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा हो गया है. इसके साथ ही पूरा देश राम नाम में लीन हो गया है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फिल्म जगत से जुड़े स्टार्स, क्रिकेटर, बिजनेसमैन और राजनीति से जुड़े बड़े नाम के साथ-साथ कई विशिष्ट लोग भी अयोध्या पहुंचे. राम मंदिर के साथ-साथ पूरी अयोध्या नगरी को सजा कर उसे और भी मनमोहक बना दिया गया है. देश के साथ-साथ विदेशों में भी बड़ी संख्या में लोग रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मना रहे हैं. इस ऐतिहासिक पल की आज भारत समेत पूरी दुनिया गवाह बनी. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरे देशवासी आज अपने -अपने घरों में राम ज्योति जला कर दीपोत्सव मना रहे हैं.