आज से अयोध्या में आम श्रद्धालुओं के लिए खुल गए राम मंदिर के कपाट, रात से ही लगी लंबी लाइनें
23 Jan 2024
368
संवाददाता/in24 न्यूज़.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज से आम श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए कपाट खोल दिए गए हैं। इसके साथ ही अयोध्या धाम में भक्तों का रेला लग गया। रामनगरी में हर तरफ श्रद्धालुओं का सैलाब सा उमड़ा दिख रहा है। गौरतलब है कि हरकोई रामलला के दर्शन को उत्साहित है। ऐसे में अयोध्या पहुंचे लोगों ने रामलला के दर्शन करने के लिए रात से ही लंबी लाइनें लगा दी। प्रदेश और देश के कोने-कोने से रामलला के दर्शन के लिए आए श्रद्धालु बड़ी संख्या में राम मंदिर के बाहर मौजूद हैं। हर कोई रामलला का दर्शन पाने के लिए उत्सुक है और उत्साह पूर्वक यहां अपनी खुशी का प्रदर्शन कर रहा है। सबकी चाहत है कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली ही सुबह उसे दर्शन मिले और वह रामलला का पूजन कर सके। बाहर से आ रहे भक्तों के अलावा बड़ी संख्या में अयोध्यावासी भी दर्शन के लिए आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, भक्तों की भारी भीड़ के चलते अयोध्या के होटल-लॉज हाउसफुल हो गए हैं। कई होटलों ने कमरों का किराया भी बढ़ा दिया है। दो हफ्ते पहले से ही लोगों ने 23 जनवरी और उसके आगे की तारीखों के लिए 80 फीसदी से ज्यादा कमरे बुक कर लिए थे। बता दें कि अयोध्या जाने की योजना बनाने वालों में भी रामलला के दर्शन के लिए उत्साह बना हुआ है।