आज पीएम मोदी करेंगे परीक्षा पे चर्चा, दो करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन
29 Jan 2024
505
संवाददाता/ in24 न्यूज़.
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के तहत बच्चों से बात करेंगे। पीएम मोदी आज यानी 29 जनवरी को 11 बजे दिल्ली के भारत मंडपम में में चर्चा करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी द्वारा साल 2018 से ‘परीक्षा पे चर्चा’ प्रोग्राम की शुरुआत की गई थी। परीक्षा पर होने वाली यह चर्चा अब देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के स्टूडेंट्स के बीच भी लोकप्रिय हो रही है। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम दिल्ली के भारत मंडपम में शुरू हो जाएगा। इस वर्ष पीएम मोदी के साथ इस चर्चा में भाग लेने के लिए दो करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस वर्ष परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की सभी विश्वविद्यालयों में लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी। गौरतलब है कि पीएम मोदी का छात्रों के साथ परीक्षा पे चर्चा का यह सातवां संस्करण है। इसकी शुरुआत उन्होंने वर्ष 2018 से की थी, जिसके बाद हर साल यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। परीक्षा पे चर्चा की लोकप्रियता अब हर साल बढ़ रही है, जिसका अंदाजा इसके लिए कराए गए करोड़ों की संख्या में रजिस्ट्रेशन से लगाया जा सकता है। बता दें कि पीएम मोदी का मकसद है कि परीक्षा को लेकर छात्र तनाव से बचें।