मैडम तुसाद संग्रहालय में हुई बाबा रामदेव की एंट्री
31 Jan 2024
738
संवाददाता/ in24 न्यूज़.
योग गुरु बाबा रामदेव की मोम की प्रतिकृति का मंगलवार को नई दिल्ली में अनावरण हुआ। यह प्रतिकृति विश्व में, सर्वाधिक आकर्षण का केन्द्र न्यूयॉर्क स्थित मैडम तुसाद संग्रहालय द्वारा स्थापित की जाएगी। कार्यक्रम में स्वामी रामदेव ने कहा कि न्यूयार्क स्थित मैडम तुसाद संग्रहालय में 200 से ज्यादा बड़े आयकॉन्स के फिगर लगे हैं। जिनमें अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा तथा शाहरूख खान आदि हैं किन्तु विश्व के उन 200 रिनाउंड आइकॉन्स के साथ भारत के एक संन्यासी को इन्होंने जो सम्मान दिया वह एक संन्यासी का गौरव नहीं, अपितु पूरे भारत का गौरव है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया की निगाहें भारत के योग और आयुर्वेद पर हैं। अब तो अमेरिका में भी मेड इन यूएस तथा मेड बाई अमेरिका के कान्सैप्ट पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि योग, आयुर्वेद एवं स्वदेशी का जो मूमेंट पतंजलि से चलाया था, उसकी लहर अब पूरी दुनिया में है। बता दें कि भारतीय संस्कृति, संन्यास और सनातन योग परंपरा को वैश्विक प्रतिष्ठा दिलाने में संलग्न योग गुरु स्वामी रामदेव का योगदान सराहनीय है।