सबरीमला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर संघर्ष जारी

 17 Oct 2018  1510
संवाददाता /in24न्यूज़- मुंबई /  केरल स्थित सबरीमला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश का मुद्दा थमने की बजाय बढ़ता जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के साथ खड़ी केरल सरकार की चेतावनी के बावजूद बड़ी संख्या में संगठन के लोग मंदिर में 10 से 50 साल की उम्र तक की लड़कियों और महिलाओं के प्रवेश का विरोध कर रहे हैं. सबरीमला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर ऐतिहासिक फैसला सुनाने वाली सुप्रीम कोर्ट के फैसले को दरकिनार करके महिलाओं के प्रवेश पर विरोध प्रदर्शन करने वाले संगठन के लोगों पर केरल पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी और कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बता दें कि केरल स्थित सबरीमला मंदिर में 10 से 50 साल की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की मांग करीब सौ साल से चल रही थी जिसकी सुनवाई कर रही सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं के पक्ष में फैसला सुनाते हुये मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर हरी झंडी दे दी है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले को दरकिनार करते हुये बड़ी संख्या में संगठन के लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है।