समुद्र की गहराई से पीएम मोदी ने द्वारका शहर को किया प्रणाम
25 Feb 2024
477
ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार के दिन एक अनोखी पहल की. उन्होंने समुद्र की गहराई में डुबकी लगाई और पौराणिक शहर द्वारका के अवशेषों के पास प्रार्थना की. ऐसी मान्यता है कि द्वारका शहर भगवान कृष्ण की राजधानी थी, और अब यह गुजरात के तट पर समुद्र के नीचे डूबा हुआ है. गहरे समुद्र के अंदर पीएम मोदी ने द्वारका शहर को प्रणाम किया, इस दौरान प्रधनामंत्री योग मुद्रा में भी नजर आए. प्रधानमंत्री के इस कदम को भारत के समृद्ध इतिहास और संस्कृति से जुड़ाव के रूप में देखा जा रहा है. उन्होंने अपने अनुभव को "भारत की आध्यात्मिक और ऐतिहासिक जड़ों से एक दुर्लभ और गहरा संबंध" बताया. समुद्र की गहराई में प्रधानमंत्री की डुबकी सुरक्षित रूप से हो, इसके लिए विशेष तैयारी की गई थी. उन्हें गहरे समुद्र में डुबकी लगाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया था और उन्होंने सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरण पहने हुए थे. प्रधानमंत्री के इस कदम की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है.