असम में सीएए की घोषणा के बाद विरोध शुरू
01 Mar 2024
368
संवाददाता/in24 न्यूज़.
असम में लोकसभा चुनाव से पहले नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू करने की घोषणा के बाद विरोध शुरू हो गया है। असम में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ आल असम स्टूडेंट्स यूनियन (आसू) सहित 30 से अधिक समूहों ने प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। AASU के अध्यक्ष उत्पल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के असम दौरे के दौरान नौ मार्च को सभी जिलों में 12 घंटे की भूख हड़ताल सहित आंदोलन किया जाएगा। 30 स्वदेशी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद उत्पल शर्मा ने कहा कि सीएए के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में केस चल रहे हैं और ऐसे में इसे लागू करने की घोषणा करना लोगों के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि लोगों ने कभी भी सीएए को स्वीकार नहीं किया है। अगर लोकसभा चुनाव से पहले देश में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू किया जाता है तो बड़े स्तर पर संघर्ष किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चार मार्च को हर जिला मुख्यालय में मोटरसाइकिल रैलियों के साथ शुरू होगा और एक मशाल जुलूस भी निकाला जाएगा। बता दें कि उत्तराखंड में सीएए लागू किया जा चुका है।