भारतीय नौसेना के नाविक के जहाज से लापता होने की सूचना, तलाशी अभियान जारी

 03 Mar 2024  78

संवाददाता/in24news 

भारतीय नौसेना के एक नाविक के 27 फरवरी से नौसेना के एक जहाज से लापता होने की सूचना है और उनका पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पश्चिमी नौसेना कमान ने कहा कि नाविक की पहचान साहिल वर्मा के रूप में की गई है और इस 'दुर्भाग्यपूर्ण घटना' की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं. नौसेना कमान ने कहा, 'इस घटना में, साहिल वर्मा के 27 फरवरी 2024 से तैनाती के दौरान भारतीय नौसेना के जहाज से समुद्र में लापता होने की सूचना मिली है.' कमान ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'नौसेना ने तुरंत जहाजों और विमानों के जरिये बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया, जो अभी भी जारी है.' इसमें कहा गया है, 'विस्तृत जांच के लिए नौसेना बोर्ड ऑफ इंक्वायरी को आदेश दिया गया है.' घटना की सटीक परिस्थितियों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. इस नौसैनिक बेस से पाकिस्तान, मालदीव और चीन की हरकतों पर नजर तो रखी ही जा सकेगी. साथ ही सोमालियाई समुद्री लुटेरों पर भी एक्शन लेना ज्यादा आसान होगा. इस दौरान INS Vikramaditya और INS Vikrant भी मौजूद रहेंगे. जिनपर कमांडर्स कॉन्फ्रेंस होने की भी उम्मीद है. नौसैनिक इस दौरान अपनी क्षमताओं और ताकत का प्रदर्शन करेंगे. साथ ही सबमरीन और कैरियर बैटल ग्रुप का भी प्रदर्शन किया जाएगा. मिनिकॉय में बने आईएनएस जटायु नौसैनिक बेस से मालदीव की दूरी मात्र 524 km है. अगाती आइलैंड का एयरस्ट्रिप भी अपग्रेड होगा इतना ही नहीं भारत अगाती आइलैंड पर मौजूद एयरस्ट्रिप को अपग्रेड करने जा रही है. ताकि उसका इस्तेमाल फाइटर जेट्स और भारी विमानों के संचालन के लिए किया जा सके. साथ ही मालदीव, पाकिस्तान और चीन की हरकतों पर सीधी नजर रखी जा सके.