बिहार के गया में तकनीकी खराबी से सेना का विमान क्रैश
05 Mar 2024
1032
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज बिहार में गया जिला के बोधगया प्रखंड के बगदाहा गांव के बधार में सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट विमान अचानक क्रैश हो गया। सूत्रों ने बताया कि गया के पहाड़पुर गांव के समीप स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA) से ट्रेनिंग के दौरान माइक्रो एयरक्राफ्ट विमान ने उड़ान भरी, लेकिन थोड़ी ही देर बाद तकनीकी खराबी के कारण विमान बगदाहा गांव के गेहूं के खेत में गिर गया। विमान में एक महिला और एक पुरुष पायलट सवार थे। सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों ने दोनों पायलट को विमान से बाहर निकाला। इसके बाद पायलट के द्वारा इसकी सूचना ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी को दी गई। अकादमी के अधिकारी मौके पर पहुंचकर विमान को वापस लेकर चले गए। आगे की कार्रवाई शुरू है।