आज अपने दो दिवसीय असम दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, करोड़ों की विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

 08 Mar 2024  933

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आज विकास लार्यों की गति में और तेजी लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर असम जाएंगे। जहां वो 18 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास के साथ उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी आज शाम चार बजे सोनीपुर जिले के तेजपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद वो सीधा यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल पर जाएंगे। राष्ट्रीय उद्यान के असम पुलिस गेस्ट हाउस की कोहोरा रेंज में पीएम मोदी रात्रि विश्राम करेंगे।  इसके बाद पीएम मोदी पार्क के भीतर जाने से पहले सफारी पर जाएंगे। इसके बाद वे अरुणाचल प्रदेश जाएंगे। पीएम मोदी देश बजे असम के जोरहाट वापस आएंगे। उसके बाद वे होलोंगा पाथर जोरहाट में प्रसिद्ध अहोम योद्धा लाचित बोरफुकन की 84 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। जोरहाट में मेलेंग मेटेली पोथार में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी कई प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी बरुआ कैंसर संस्थान की बाल देखभाल इकाई का भी उद्घाटन करेंगे। फिर वे गुवाहाटी रिफाइनरी और डिगबोई रिफाइनरी का भी उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना की कीमत क्रमशः 510 करोड़ और 768 करोड़ रुपए है।  पीएम मोदी बरौनी से गुवाहाटी तक जाने वाली 3,992 करोड़ रुपए की पाइपलाइन परियोजना का भी शुभारंभ करेंगे। बता दें कि कल पीएम मोदी अपने एकदिवसीय दौरे पर कश्मीर पहुंचे थे।