क्या आप जानते हैं कि सड़क मार्ग से भी जा सकते है भारत से सिंगापुर, थाईलैंड, म्यांमार, मलेशिया और भूटान?

 10 Mar 2024  313

ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/मुंबई 

भारत के करीबी मुल्कों में सिंगापुर भी है. ये काफी विकसित और खूबसूरत है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप सड़क के जरिए भी यहां जा सकते हैं? आपको बता दें कि दिल्ली से सिंगापुर के बीच सड़क से दूरी तकरीबन 5926 कि.मी है. इस यात्रा को सड़क के माध्यम से तय करने में लगभग 91 घंटे का वक्त लग सकता है. अगर आप सड़क मार्ग से सिंगापुर जाना चाहते हैं तो आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट्स होने बेहद जरूरी हैं, जैसे- ड्राइविंग लाइसेंस, ट्रैवल डॉक्यूमेंट, स्पेशल ओवरलैंड परमिट, पासपोर्ट, कार्नेट फीस और वीजा आदि. सिंगापुर जाने के लिए आपको कई राज्य और यहां तक मलेशिया तक से गुजरना होगा. दिल्ली से शुरू होकर उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, नागालैंड, मणिपुर, म्यांमार, थाईलैंड, मलेशिया से होकर सिंगापुर पहुंच सकते हैं. 

  वहीं दिल्ली से आप आसानी से सड़क के जरिए थाईलैंड भी पहुंच सकते हैं. दिल्ली-थाईलैंड के बीच की दूरी 4198 किलोमीटर के करीब है. सड़क मार्ग से आपको लगातार ड्राइव करने पर 71 घंटे का समय लग सकता है. डॉक्यूमेंट चेकिंग और दूसरे कारणों से ये वक्त ज्यादा भी हो सकता है. सड़क से ट्रैवल करने वालों को वीजा, परमिट, इंटरनेशनल पासपोर्ट, 200 फीसदी की कार्नेट फीस और लीड कार की जरूरत होगी. भारत के पड़ोसी देशों की लिस्ट में म्यांमार भी शामिल है. आप पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम के रास्ते आसानी से म्यांमार में एंट्री कर सकते हैं. डॉक्यूमेंट की बात करें तो इसके लिए आपके पास पासपोर्ट और म्यांमार का वीजा होना जरूरी है. नवंबर से मार्च तक का वक्त म्यांमार जाने के लिए बेहद अच्छा माना जाता है.