छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर मुठभेड़ में चार इनामी नक्सली ढेर
19 Mar 2024
895
संवाददाता/in24 न्यूज़.
सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान छत्तीसगढ़ में चार इनामी नक्सलियों को ढेर कर दिया है। यह मुठभेड़ आज सुबह छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर गढ़चिरौली में हुई। बता दें कि सुरक्षाबलों को नक्सलियों के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने नाकेबंदी की और उन्हें घरे लिया। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई और इस मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए। मारे गए नक्सलियों के कब्जे से एक एके47 , एक कार्बाइन, दो पिस्टल समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि मारे गए इन चारों नक्सलियों के ऊपर 36 लाख रुपए का इनाम रखा गया था। फिलहाल, पुलिस ने इन नक्सलियों की पहचान उजागर नहीं की है। बता दें कि गढ़चिरौली महाराष्ट्र का सबसे अधिक नक्सल प्रभावित इलाका है। मारे गए नक्सली लोकसभा चुनावों में बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए गढ़चिरौली के जंगलों में छिपे थे, मगर सुरक्षाबलों के जवानों ने उन्हें ढेर कर दिया।