अब जम्मू-कश्मीर से हटेगा अफस्पा : अमित शाह
28 Mar 2024
488
संवाददाता/in24 न्यूज़.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि जम्मू-कश्मीर से आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल पावर्स एक्ट (AFSPA) वापस लिया जाएगा और वहां से केंद्रीय सुरक्षा बलों की जल्द वापसी होने वाली है। उन्होंने कहा कि अब सामान्य कानून-व्यवस्था के प्रबंधन के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ही काफी होगी, इसलिए आर्मी और सीआरपीएफ को वापस बुला लिया जाएगा। शाह ने ये बातें जम्मू-कश्मीर के एक स्थानीय न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहीं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बाद केंद्रीय बलों की वापसी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर से आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल पावर्स एक्ट को वापस लेने पर भी विचार किया जाएगा। माना जा रहा है कि शाह ने लोकसभा चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं के आगे बड़ा दांव चल दिया है। अमित शाह ने इंटरव्यू में जम्मू-कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद की स्थितियों पर भी आंकड़ों के साथ बात की। उन्होंने बताया कि किस तरह आर्टिकल 370 के खात्मे से पाकिस्तान परस्त अलगाववादी तत्व किनारे लग गए और शासन-प्रशासन में जनभागीदारी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि 2019 के बाद से अब तक जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और पत्थरबाजी की घटनाओं में भारी कमी आई है। शाह के इन बयानों के पीछे जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए बड़ा संदेश छिपा है। चूंकि सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर तक जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव करवाने का निर्देश दिया है, इस आलोक में केंद्रीय गृह मंत्री के ये संदेश बहुत मायने रखते हैं। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय बलों की मौजूदगी और अफस्पा लागू होने के कारण काफी सख्ती बरती जाती है, जिससे स्थानीय लोगों को लगता है कि उन्हें रोजमर्रा की जिंदगी में भी पूरी आजादी हासिल नहीं है। हालांकि, आतंकवादी और अलगाववादी घटनाओं के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करना बेहद जरूरी है। यही वजह है कि प्रदेश में अफस्पा लगाया गया। अब जब आतंकियों और उनके आकाओं पर नकेल कसने में बहुत हद तक सफलता मिल रही है तो केंद्रीय बलों की वापसी का रास्ता तैयार होने लगा है। बता दें लि इस फैसले से जम्मू-कश्मीर के अच्छे दिन आएंगे।