पश्चिम रेलवे ने जारी किया अलर्ट
02 Mar 2019
1306
संवाददाता /in24 न्यूज़.
मुंबई समेत देश के तीन राज्यों की जहां में आतंकी हमले से संबंधित एक अलर्ट रेल विभाग की ओर से जारी किया गया है ... आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर पश्चिम रेलवे ने 3 प्रदेशों में ये अलर्ट जारी किया है ... आपको बता दें कि पश्चिम रेलवे ने आतंकवादी हमले की आशंका के मद्दे नजर महाराष्ट्र गुजरात और मध्य प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशनों पर एलर्ट जारी करते हुए वहां की सुरक्षा बढ़ा दी है। खुफिया सूचना के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल ने लंबी दूरी की ट्रेनों विशेष तौर पर जम्मू से आने और जाने वाली ट्रेनों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश जारी किया गया है। वहीं प्रशासन सहित आरपीएफ और जीआरपी की टीम रेलवे परिसरों में पैनी नजर गड़ाए हुए है। आपको बता दें कि मुंबई, बड़ौदा, अहमदाबाद, रतलाम, राजकोट और भावनगर को आरपीएफ प्रमुख द्वारा भेजे गए लेटर को आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर अलर्ट रहने को कहा गया है जिसे लेकर सारी एजेंसियां अपनी कमर कस चुकी है पुलवामा हमले के बाद देश में आतंकवादी गतिविधियां तेज हो गई है। जिसे लेकर सख्ती बरते जाने का अनुरोध रेलवे प्रशासन की तरफ से किया गया है।