समुद्री रस्ते से हो सकता है हमला : नौसेना

 05 Mar 2019  1279
संवाददाता/in24 न्यूज़.  

आतंकवादी समुद्री रास्ते से हमला कर सकते हैं. यह कहना है नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा का. गौरतलब है किके बाद लांबा ने कहा कि पुलवामा हमले को भारत को अस्थिर करने की चाहत रखने वाले एक देश से सहायता प्राप्त चरमपंथियों ने अंजाम दिया था। लांबा ने हिन्द-प्रशांत क्षेत्रीय संवाद में रक्षा क्षेत्र से जुड़े वैश्विक विशेषज्ञों और राजनयिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हाल के वर्षों में क्षेत्र ने कई तरह का आतंकवाद देखा है और विश्व के इस हिस्से में कुछ ही देश इसकी जद में आने से बच पाए हैं।  उन्होंने कहा कि आतंकवाद ने हाल में जो वैश्विक रुख अख्तियार किया है, उससे यह खतरा और बढ़ गया है। नौसेना प्रमुख ने कहा कि भारत को हालांकि काफी अधिक गंभीर आतंकवाद का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि हाल में लगभग तीन सप्ताह पहले जम्मू कश्मीर में चरमपंथी हमला हुआ। इस हिंसा को भारत को अस्थिर करने की चाहत रखने वाले एक देश से सहायता प्राप्त चरमपंथियों ने अंजाम दिया।