अगस्ता वेस्टलैंड स्कैम में नया मोड़
06 Apr 2019
1195
संवाददाता/in24 न्यूज़।
अगस्ता वेस्टलैंड स्कैम में एक नया मोड़ आया है बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने कोर्ट के सामने इन्फोर्समेंट डिपार्टमेंट द्वारा चार्जशीट में किए गए दावों को मानने से साफ इनकार कर दिया है बता दे कि ईडी ने गुरुवार को चार्जशीट फाइल कर दावा किया था कि क्रिश्चियन मिशेल ने AP का मतलब अहमद पटेल और FAM का मतलब फैमिली बताया था। इसके जवाब में मिशेल ने दिल्ली के एक कोर्ट में कहा कि उसने पूछताछ के दौरान डील से जुड़े किसी भी व्यक्ति का नाम नहीं लिया है.... गुरुवार को ईडी द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट के सामने आने के बाद बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल के वकील अल्जो के जोसेफ ने कोर्ट में हलफनामा दिया है इस हलफनामा में कहा कि ईडी ने अपनी चार्जीशट में यूपीए के नेताओं और ब्यूरोक्रेट्स को फंसाने की कोशिश की है इतना ही नहीं चार्जशीट में यूपीए नेताओं को घूस देने की भी बात कही गई, जबकि मिशेल ने किसी का भी नाम नहीं लिया है। मिशेल के वकील अल्जो के जोसेफ ने अपनी याचिका में यह भी पूछा कि कोर्ट द्वारा चार्जशीट पर एक्शन लेने से पहले ही यह मीडिया में कैसे लीक हो गया। इसके बाद स्पेशल जज अरविंद कुमार ने ईडी को नोटिस भेज शनिवार तक जवाब मांगा है...